मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम सावंगी में पहुंची। जहाँ पर विधानसभा वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में विकास यात्रा प्रभारी पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल, सहप्रभारी निरंजन बिसेन शामिल हुए।
भगवान शिव की पूजा कर निकाली गई कलश यात्रा
        इस यात्रा का शुभारम्भ सोमनाथ मंदिर सावंगी से भगवान शिव का पूजन कर बाजे गाजे से कलश यात्रा सहित निकाली गई। यह विकास यात्रा ग्राम का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल आंगनवाड़ी परिसर पहुंची। जहां पर सरस्वती माँ के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। उसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 
अतिथियों ने किया कन्या पूजन
      उसके बाद अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया। फिर अतिथियों को मंचासीन कर ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ग्राम पंचायत सावंगी के पूर्व सरपंच लोकचंद ठाकरे, मुख्य अतिथि डालचंद चौधरी रहे। तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री ठाकरे एवं जनपद पंचायत वारासिवनी सीईओ श्री डहेरिया द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पहार से स्वागत किया गया। 
सावंगी में पूर्व सरपंच ठाकरे ने करवाए विकास कार्य
       ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के सुनील जैन ने मध्यप्रदेश की जनहितैषी योजनाओं को जनता के बीच रखा। विकास यात्रा सहप्रभारी निरंजन बिसेन ने ग्राम पंचायत सावंगी में पूर्व सरपंच लोकचंद ठाकरे द्वारा करवाये गए विकास कार्यो के बारे में बताया। पूर्व सरपंच श्री ठाकरे द्वारा नए कार्य हनुमान मंदिर से खेत तक जाने वाला रास्ता, नहरटोला से गोंडीटोला पहुंच मार्ग, माध्यमिक शाला स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल, सावंगी से कटंगझरी मार्ग एव नवमीं की नई कक्षा प्रारंभ हेतु आवेदन दिया।
ग्रामीणों को भ्रमित कर रहे दूसरे नेता
        पूर्व सरपंच लोकचंद ठाकरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरपंच द्वारा सरपंच निधि से कराए काम का श्रेय भी आजकल गांव-गांव जाकर बड़े बड़े नेता ले रहे है और ग्राम में ही नए-नए आये पद वाले भी बिना सता में रहते 90 प्रतिशत काम हमने किये बोलकर लोगो को भ्रमित करते हैं। विकास कार्यों की चोरी भी आजकल गांव के छूट भैया से लेकर बड़े नेता तक करते है। इसलिए विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने और  जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति भी वंचित ना रह जाये, इसलिए सरकार का पूरा अमला साथ में चलता है।
यह रहे उपस्थित
        इस यात्रा में पूर्व विधायक ओंकार सिंह बिसेन, जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष किशोर अमूले, जनपद पंचायत अध्यक्ष माया उइके, मूरतसिंह पारधी, सुनील जैन, पीताम्बर नागेश्वर, शिवप्रसाद सोनवाने, पूर्व सरपंच सोहेंद्र सलामे, हर्षित राणा, पंच व समूह की बहने, सभी विभाग के कर्मचारी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&