निसरपुर -चिपराटा के 4 वर्ष की आयु में गुम हुए बालक की 5 वर्ष के बाद मिली जानकारी, खलघाट से गुम हुआ----
निसरपुर के समीप चन्दन खेड़ी में मिला
ग्राम चिपराटा का चार वर्षीय रुपेश पिता राकेश सोलंकी 5 वर्ष पूर्व अपने पिता के साथ खलघाट जा रहा था इसी दौरान यह बालक गुम हुआ था जिसके बाद परिजनों के द्वारा बालक का पता लगाए जाने को लेकर प्रयास किए गए थे लेकिन बालक का कुछ भी पता नहीं लगा मामले को लेकर परिजनों के द्वारा पुलिस थाना धामनोद में बालक के गुम होने को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी 5 वर्ष बीतने के बाद यह बालक दिनांक 14/2/2023 को निसरपुर के ग्राम चंदन खेड़ी में एक परिचित व्यक्ति को दिखाई देने पर उसके द्वारा बालक के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर बालक के परिजनों के द्वारा बालक की पहचान की गई 5 वर्षों तक यह बालक कहां रहा इस मामले को लेकर बालक कुछ भी नहीं बता पा रहा है
3 वर्ष पूर्व पिता का सड़क दुर्घटना में हुआ निधन
पिता के साथ बिछड़े बालक का अब मिलना नहीं होगा 3 वर्ष पूर्व पिता का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके चलते पिता के साथ गुम हुए बालक की अब सुबह से मुलाकात नहीं होगी बालक के परिवार में मम्मी,दादी काका सहित परिजन है जिनके द्वारा गुम हुए बालक की पहचान की गई साथ ही पुलिस थाना धामनोद में बालक के मिलने को लेकर कथन कराए गए हैं।