वारासिवनी - दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत 4 युवक घायल-----
वारासिवनी
ग्राम खमरिया की घटना
नगर से लगभग 11 किलोमीटर दूर ग्राम खमरिया में रात्रि लगभग साढ़े 7 बजे दो बाईकों की टक्कर में 42 वर्षीय ठानेन्द्र उर्फ बाबूजी टेंभरे की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रुप से घायल 3 लोगों को शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बालाघाट भेज दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार ग्राम बड़ी पनबिहरी निवासी सौरभ यादव 18 वर्ष, प्रिंस यादव 16 वर्ष व अंकित वराड़े 26 वर्ष लालबर्रा से वारासिवनी की ओर आ रहे थे, वहीं ग्राम चिचोली रामपायली निवासी दयानंद दमाहे 52 वर्ष व ठानेन्द्र टेंभरे 42 वर्ष वारासिवनी से लालबर्रा के ग्राम खामघाट एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाईक से जा रहे थे।
जब दोनों बाईक सवार ग्राम खमरिया पहुॅचे, तभी रात्रि करीब साढ़े 7 बजे दोनों बाईकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाईकों के सवार सडक़ पर गिर पड़े और बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन किया और घायलों को उठाया। उसके बाद 3 एम्बुलेंसों से पॉचों घायलों को शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी लाया गया। जहॉ पर डॉ. नीर अरोरा व अन्य स्टाफ ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गंभीर रुप से घायल 3 लोगों को उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट भेज दिया गया हैं।
वहीं उपचार के दौरान ही रात्रि लगभग 12 बजे घायल ठानेन्द्र उर्फ बाबूजी टैंभरे की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस थाना वारासिवनी के पुलिस अधिकारियों ने शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में पहुॅच कर मृतक की पंचनामा कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।