बड़वानी जिले में गणतंत्र दिवस परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा
बड़वानी 02 जनवरी 2023 / जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परंपरागत तरीके से मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ली जाएगी। मुख्य समारोह डीआरपी लाइन बड़वानी पर होगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता एवं सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारियों उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह के पूर्व सभी शैक्षणिक संस्थाएं झंडा वंदन पश्चात प्रभात फेरी के रूप में प्रभात बच्चों को मुख्य समारोह स्थल पर 8:30 बजे लाएगी स्थानीय विजय स्थान पर सामूहिक रूप से शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पण कार्यक्रम नगर पालिका द्वारा प्रातः 7:00 बजे किया जाएगा। शासकीय कार्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक भूमि पर प्रमाणित साइज के राष्ट्रीय ध्वज संस्था प्रमुख रता 7:30 बजे तक रहेगी इसी प्रकार जिला कलेक्टर ने झंडा वंदन प्रथा 8:00 बजे किया जाएगा। बैठक में बताया कि मुख्य कार्यक्रम में पुलिस होमगार्ड 1 एनसीसी स्काउट गाइड की संयुक्त परेड आयोजित की जाएगी तथा शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर वन विभाग स्वास्थ्य विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महिला बाल विकास विभाग आदिवासी विकास विभाग पशु चिकित्सा उद्यानिकी जिला पंचायत व अन्य विभाग शासन की अनेक जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यक्रमों पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन करेंगे इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मियों एवं आम नागरिकों द्वारा आदर्श प्रस्तुत करने पर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में समाए दलों को भी मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा।