सागर - ग्राम पंचायत बिसराहाके ग्राम पदमरी में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन एवं शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है----
ग्राम पंचायत बिसराहाके ग्राम पदमरी में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन एवं शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है कल शाम से माल्थोन ब्लॉक के बिजली विभाग के अधिकारियों ने रजवास बरोदिया के बीच प्रेमपुरा से लाइन काट दी है। बिजली लाइन में सप्लाई बंद होने से आयोजन में बाधा आ गई है बिजली विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि जहां पांच सात सौ धर्म प्रेमी लोग एकत्रित हो ऐसी आयोजन में बाधा पहुंचाना कहां तक उचित है। ग्राम के नागरिकों में बेहद रोष है जूनियर इंजीनियर माल्थोन से तीन चार बार बात हुई है उनका कहना है कि मैं जुड़वा रहा हूं परंतु लाइन नहीं जोड़ी जा रही है उच्चाधिकारी ध्यान दें