उज्जैन - प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा का 15 एवं 16 फरवरी का उज्जैन जिले का दौरा कार्यक्रम -----
उज्जैन 14 फरवरी . उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वित्त वाणिज्य कर, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 15 व 16 फरवरी को उज्जैन जिले के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री देवड़ा 15 फरवरी को मंदसौर से प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे नागदा खाचरोद के गांव को कुमारवाड़ी पहुंचेंगे ।यहां पर विकास यात्रा में शामिल होकर वे 11:30 बजे खमरिया ,12:30 बजे बड़ागांव तथा 2:00 बजे बड़नगर के सेजावता में ग्रामसभा लेंगे ।श्री देवड़ा इसके बाद शाम 4:30 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगे.
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा अगले दिन 16 फरवरी को भोपाल से रवाना होकर सुबह 9:30 बजे तराना तहसील के ग्राम इटावा में विकास यात्रा में शामिल होंगे। प्रातः 11:30 बजे पान खेड़ी में चौपाल करेंगे। दोपहर 2:00 बजे सारोला में सभा करेंगे तथा शाम 4:00 बजे तुम बड़ावदा में व शाम 5:00 बजे धूल मऊ में चौपाल कर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे .