जबलपुर - विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में आज मंगलवार को विकास यात्रा मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड में निकाली गई -----
चांदनी चौक से बगीचा, बाखर अली का बड़ा, खाई मोहल्ला, हुसैनी चौक होते हुये मदार टेकरी मैदान पर सम्पन्न हुई । विकास यात्रा में नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन, श्री अखिलेश जैन, श्री शरद अग्रवाल आदि शामिल थे । इस दौरान लाडली लक्ष्मी योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हाजरा बी और आयशा बी को 10-10 हजार रुपये के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये । स्कूली बच्चों को जाती प्रमाण पत्र का वितरण भी हुआ । सफाई कामगार मित्रों का सम्मान भी विकास यात्रा के दौरान किया गया ।