युवा सरपंच के द्वारा घर तक दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर से 80 मरीजों का किया गया उपचार
उन्हेल स्टेशन न्यूज़ :- समीपस्थ ग्राम पंचायत पिपलोदा पंथ में गुड़ी पड़वा नववर्ष के पावन पर्व पर युवा सरपंच वीरम गुर्जर के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में पंजीकृत लगभग 80 जरूरतमंदों का उपचार किया।
सरपंच गुर्जर ने कहां की जरूरतमंदों को उनके घर तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के प्रसार में मदद मिल रही है।डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जनरल फिजिशियन, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपी, बाल रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया और मधुमेह, रक्तचाप एवं रक्त संबंधी अनेक परीक्षण किए गए।
आगे सरपंच ने कहा कि प्रत्येक नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य इकाई से ग्रामीणों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को लाभ मिल रहा है। इस प्रयासों से ग्रामीणों में सफाई व स्वच्छता के प्रति सकारात्मक परिवर्तन संभव है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के हम कटिबद्ध है।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता कम है। इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के बीमार होने की दर अपेक्षाकृत अधिक होती है। चूंकि उनके पास संसाधनों की कमी होती है इसलिए ज्यादातर वे नीम-हकीमों के प्रभाव में आकर गलत इलाज का शिकार बन जाते हैं।यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए वरदान की तरह है।जिला स्वस्थ समिति के द्वारा हब एंड स्पोक की टीम द्वारा कैंप लगाया गया जिसमे 80 मरीजों की जांच की जांच की गई । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला सुपरवाइजर राहुल पौराणिक उप सरपंच प्रतिनिधि दयाराम चौहान , सहित कई वरिष्ठ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।