आयुष विभाग ने बड़वानी में लगाया स्वास्थ्य शिविर:मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने किया शुभारंभ
बड़वानी जिले में मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार आयुषी स्वस्थ नारी, सशक्त नारी की थीम पर बड़वानी शहर के वार्ड क्रमांक 3 में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल और कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना के उपरांत किया गया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही मरीजों को औषधीय पौधों एवं आयुष किट का भी वितरण किया।
शिविर में रोग वार योगाभ्यास और औषधि पौधे वितरण (अश्वगंधा, शतावरी), एनसीडी स्क्रीनिंग, स्वर्णप्राशन, संस्कार, टेलीमेडिसिन वैद्य आपके द्वार, महिला ओपीडी (आयुर्वेद होम्यो) आयुष सेवाओं का लाभ शिविर में आए मरीजों को दिया गया। शिविर में कुल 586 मरीजों को लाभान्वित किया गया।