बालाघाट - जनसुनवाई में सुनी गई आवेदकों की समस्या 41 आवेदक आये जनसुनवाई में----
आज दिनांक 14 फरवरी 2023 मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री के सी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन एवं श्री राहुल नायक ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। आज 14 फरवरी 2023 की जनसुनवाई में 41 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर आये थे।
जनसुनवाई में बैहर तहसील के ग्राम आमगांव का यशवंत सोनवाने अपने पुत्र शाहिल की सिकलसेल की बीमारी के उपचार लिए सहायता देने की मांग लेकर आया था। बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत केंडाटोला का उपसरपंच शिकायत लेकर आया था कि कैंडाटोला पंचायत के सरपंच, सचिव एवं सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यों में भारी अनियमितता की जा रही है। सरपंच पति ग्राम पंचायत का सदस्य नहीं होने के बाद भी मासिक बैठक में उपस्थित रहता है और पंचायत के पूरे निर्णय लेता है। सरपंच पति एवं सचिव द्वारा मिलकर फर्जी बिलों के द्वारा शासकीय राशि का गबन किया जा रहा है। अत: इसकी जांच की जाये और सरपंच पति का पंचायत की बैठकों में आना रोका जाये।
लालबर्रा विकासखंड के ग्राम मोहगांव-जाम का मुन्ना कुमरे शिकायत लेकर आया था कि वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत द्वारा उसके घर पर शौचालय स्वीकृत किया गया था। उसने लोगों से रुपये उधार लेकर अपना शौचालय बनवा लिया है। लेकिन उसे अब तक 12 हजार रुपये की राशि नहीं मिली है। सरपंच, सचिव द्वारा टालमटोल किया जा रहा है कि अभी शासन से राशि नहीं आयी है। जिसके कारण वह कर्जे में फंस गया है। अत: उसे शौचालय की राशि शीघ्र दिलायी जाये। बिरसा विकासखंड के ग्राम कटंगी का दलसिंह धुर्वे शिकायत लेकर आया था कि ग्राम पंचायत कटंगी की सरपंच अनुराधा मेरावी एवं सचिव देवेन्द्र मानेश्वर द्वारा ग्राम पटपरा के 12 फर्जी लोगों के नाम से शौचालय की 02-02 हजार रुपये की राशि निकाली गई है और देशमुख ट्रेडर्स मरारीटोला बिरसा को 58 हजार 500 रुपये का सामग्री के नाम से भुगतान किया गया है। अत: दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाये।
किरनापुर तहसील के ग्राम भालवा का पांडूरंग पटले शिकायत लेकर आया था कि उसके खेत में वर्ष 2021 में मीनाक्षी तालाब का निर्माण किया गया है। लेकिन इसके निर्माण में भारी अनियमितता की गई है। इस कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा 86 हजार 400 रुपये की राशि दी जाना था। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा 30 हजार रुपये ही वहन किये गये है। शेष राशि उसे वहन करना पड़ा है। वर्तमान मे तालाब का काम भी अधूरा है। अत: इसकी जांच कर अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये और उसकी राशि वापस करायी जाये। किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सिहोरा के सरपचं एवं पंच शिकायत लेकर आये थे कि उनकी पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक विजय सिहोरे द्वारा पंचायत के काम में कोई रूचि नहीं ली जाती है और वह पंचायत में नहीं आता है। वह 04 जनवरी 2023 से आज तक पंचायत में उपस्थित नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को पंचायत के कार्यों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अत: उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को ग्राम रोजगार सहायक बनाया जाये।
वारासिवनी तहसील के ग्राम कोचेवाही के बंडलटोला का प्रेमलाल टेकाम वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग लेकर आया था। प्रेमलाल का कहना था कि उसकी आयु 70 वर्ष की हो चुकी है, लेकिन बार-बार आवेदन करने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा उसकी वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत नहीं की जा रही है। अत: उसे शीघ्र वृद्धावस्था पेंशन दिलायी जाये। खैरलांजी तहसील के ग्राम मंगलेगांव का देलुराम सहारे अपनी 05 एकड़ की फसल अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त होने से राहत राशि दिलाने की मांग लेकर आया था। बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत बिठली के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनकी पंचायत के रोजगार सहायक जोहरसिंह धुर्वे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा के फर्जी मस्टर रोज जारी कर लगभग 10 लाख रुपये का गबन किया गया है। अत: इसकी जांच कर रोजगार सहायक को पद से हटाया जाये।