वामनी में आयोजित शिविर में बी वन का वाचन भी हुआ
===
तत्काल अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कार्यवाही होगी
==

            जिले की पटेरा तहसील अंतर्गत कुम्हारी की नायब तहसीलदार वर्षा दुबे ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से कहा है कि जिन भी किसानों या ग्रामीणों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अतिक्रमण किया है। वह अपने अतिक्रमण तत्काल हटा ले अन्यथा इन सभी अतिक्रमणकारियो को हटाया जाएगा।

        कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में कुम्हारी मंडल की नायाब तहसीलदार वर्षा दुबे क्षेत्र में लगातार ही राजस्व शिविरों का आयोजन कर अतिक्रमण कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही एवं राशि की वसूली कर रही हैं। उनके द्वारा वमनी में लगाए गए राजस्व शिविर में जहां 80 हजार रुपए की एवं गाड़ाघाट में 55 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। वही उन्होंने इन दोनों शिविर में क्षेत्र के सभी किसानों से भी कहा कि उनके द्वारा जो अतिक्रमण किए हैं उन्हें तत्काल हटा लें। इसके अलावा प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत जिन किसानों ने नियम विरुद्ध तरीके से इस योजना का लाभ लिया है। वह भी अपनी राशि तत्काल वापस करें।