खंडवा - विकास_यात्रा के दसवें दिन खण्डवा शहर में कई कार्यों का हुआ भूमिपूजन ------------
केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पूरे प्रदेश के हर विधानसभा में चल रही विकास यात्रा के दसवें दिन खण्डवा विधानसभा के खण्डवा शहर में भी वार्ड क्र.1 गणेशगंज से विधायक श्री Devendra Verma एवं महापौर श्रीमती अमृता यादव द्वारा यात्रा प्रारंभ की एवं वार्ड में लगभग 11 लाख रु. की लागत से स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। तत्पश्चात यात्रा वार्ड क्र. 2 रणजीत वार्ड में पहुँची जहाँ वार्ड की जनता ने स्वागत किया। वार्ड में लगभग 5.20 लाख की लागत से होने वाले कार्यो एवं वार्ड क्र. 3 में लगने वाले पैंबर ब्लाक का भूमिपूजन कर पौधरोपण किया। इसी तरह वार्ड क्र. 5 एवं 6 में जनसमूहों को संबोधित किया। विधायक श्री वर्मा ने कहाँ कि आपके द्वारा जो भी विषय शहर हित के लिये हमारे संज्ञान में लाये जाएंगे उन्हें हम तत्परता से पूरा करेंगे और शहर को विकास की राह पर आगें बढ़ाएंगे। जनसमूह से शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा की, जिसमें उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी की बालिकाओं ने विधायक श्री वर्मा को बताया कि हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते है कि उन्हीं के बदौलत हम पढाई कर पा रहे है। इसी प्रकार अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने भी विधायक श्री वर्मा से अपने विचार साझा किये। जनसमूह को महापौर श्रीमती अमृता यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि हम भी हमारे खण्डवा शहर के लिये अपना योगदान पूर्ण इमानदारी से देंगे। इसी के साथ विकास यात्रा के दौरान हर वार्ड में लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, संबल योजना एवं अऩ्य जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।