अशोकनगर-अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही --
अवैध मदिरा एवं करीला मेला में अवैध मदिरा के विक्रय की रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री जी पी केवट के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध कारोबार पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही संयुक्त टीम गठित कर ईशागढ वृत्त प्रभारी एल आर करोटिया ने ग्राम भर्रोली थाना ईसागढ़ में दबिश दी गई। ग्राम भर्रोली निवासी अजब सिंह पुत्र दौलत आदिवासी के घर से 05 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर हाथभट्टी मदिरा जिसका मूल्य लगभग रूपये 9000 रूपये है। इसे जप्त कर आरोपी को न्यायालय में जे आर पर पेश कर जेल भेजा गया। कार्यवाही में अजय सिंह तोमर आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिको का विशेष सहयोग रहा