आगर मालवा -सुसनेर विधानसभा के 12 गांवों में निकाली विकास यात्रा----
आगर-मालवा, 14 फरवरी/ सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को विकास यात्रा ग्राम गैलाना, जाख, जाकली, लोंगडी, मेंहदी, धारूखेड़ी, कजलास, परसुलियाकलां, परसुलियाखुर्द, ढ़ाबला खुर्द, ढ़ाबली में निकाली गई। गांवों में विकास यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।
विधायक श्री विक्रमसिंह राणा विकास यात्रा में निरंतर शामिल होकर अमजन को शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यां की जानकारी दे रहे तथा हितलाभ का वितरण कर रहें। विकास यत्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, संबल योजना के कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। साथ ही विकास कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया