रामपायली को पर्यटन स्थल बनाने की मॉग से सहमत हूॅ-प्रहलाद पटेल
वारासिवनी आगमन पर मीडिया से की चर्चा
वारासिवनी। बालाघाट जिले के अपने दो दिवसीय प्रवास पर आए हुए केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्य व जल शक्ति मंत्री सांसद प्रहलाद पटेल ने वारासिवनी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रामपायली को पर्यटन स्थल बनाये जाने की मांग से मैं सहमत हूॅ, परंतु यह राज्य का विषय हैं। वह पुराना व पुरातन स्थान हैं, जिसको बेहतर करने का प्रयास करे और उसे बचाने का प्रयास करना चाहिये। ताकि उसका मूल बचे, जिसमे सभी को सहयोग करना चाहिये। अगर इस मामले में राज्य से कोई प्रस्ताव केन्द्र सरकार को जाये, उसमें हर संभव मदद करने का प्रयास मेरे द्वारा किया जायेगा।
विकास यात्रा से घर बैठे राजनीति करने वालों में बैचेनी
        उन्होंने मीडियाकर्मियों द्वारा मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्रा के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जनता के पास जाना अच्छी बात हैं, इस पर प्रश्र चिंह नहीं होना चाहिये। जो घर बैठे राजनीति करते थे, उन्हें निश्चित ही बैचेनी होगी। क्योंकि वे चाहते थे कि सत्ता हमारे चरणों में रहे। हम लोग तो सदैव जनता के बीच घूमते रहे है। प्रवास और संपर्क चाहे सत्ता हो या न हो, भाजपा के कार्यकर्ता का कार्य है। सरकार में बैठे लोग भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, ऐसे में मनोभाव में संपर्क का स्वभाव होता है।
      इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद बनने के पहले मेरे द्वारा श्री खंडेलवाल के निवास पर भोजन भी किया गया है। जब हम लोग संगठनात्मक कार्य करते थे, उस समय कुछ ही निवास स्थान थे, जहॉ हम रुका करते थे, जिसमें स्वर्गीय खंडेलवाल का भी निवास शामिल था।
      ज्ञात हो कि केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दिल्ली से नागपुर आये थे। जहां से वह अपने काफिले के साथ वारासिवनी पहुॅचे। जहां उन्होंने खंडेलवाल व शैलेन्द्र सेठी परिवारों के घर में पहुॅच कर उनके दु:ख में शामिल हुए और फिर बालाघाट के लिये रवाना हो गये। 
यह रहे उपस्थित
        केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल के वारासिवनी प्रवास के दौरान पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शरणागत, वरिष्ठ भाजपाई मूरत सिंह पारधी, श्रीरंग देवरस, राजू गोयल, संजय अग्रवाल, शिवदयाल बोपचे, विजय तेलास्कर, रवि झा, अभय कोचर सहित खंडेलवार परिवार व इसी तरह भाजपा नेता शैलेन्द्र सेठी के निवास स्थान पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख, हरीश सचदेव, जुगल किशोर खंडेलवाल, लक्की राम चंदानी, किशोर अमूले, पीतांबर नागेश्वर, सौरभ पटेल व भाजपा के पदाधिकारी सदस्य व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------