केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने खंडेलवाल दंपत्ति को अर्पित किए श्रद्धासुमन
शैलेन्द्र सेठी के निवास पहुॅच कर उनकी माताजी को दी श्रध्दांजलि
वारासिवनी। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्य व जल शक्ति मंत्री सांसद प्रहलाद पटेल राजकीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत देर शाम वारासिवनी नगर में पहुॅचे। जहां पर वह सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल खंडेलवाल के निवास स्थान पर पहुॅचे। जहां पर उन्होने उनके पिता स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती चन्द्रमणी खंडेलवाल को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुये श्रध्दांजलि दी और परिजनों बड़े पुत्र दिलीप खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, शिरीष खंडेलवाल व अन्य परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछ कर शोक संवेदना प्रकट की। 
स्वर्गीय खंडेलवाल ने आपातकाल में की थी जेल यात्रा
          विदित हो की स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल वर्ष 1980 के दशक में भारतीय जनता पार्टी के प्रथम जिलाध्यक्ष का दायित्व निर्वाह कर चुके थे। वहीं आपातकाल के दौरान उन्होंने जनता के हित में कड़ा संघर्ष किया था। उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, अटलबिहारी वाजपेयी, कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा, वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, जयश्री बैनर्जी सहित अन्य मुख्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ आपातकाल के दौरान जेल यात्रा भी की।
शैलेन्द्र सेठी की माता जी को दी श्रद्धांजली
      उन्हें श्रृध्दा सुमन अर्पित करने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल का काफिला भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सेठी के निवास स्थान पर पहुॅचा। जहां उन्होंने उनकी माताश्री स्वर्गीय श्रीमती ईश्वरी आहूजा को श्रध्दांजलि अर्पित की। 
तपस्वी व भाग्यशाली व्यक्ति थे स्वर्गीय खंडेलवाल
         इस दौरान श्री पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा-जनसंघ के राष्ट्रीय विचार को मानने वाले स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल के समय में युवा मोर्चा का कार्य करता था। उस समय स्वर्गीय खंडेलवाल व डॉक्टर निर्मल थे। ऐसे में इस प्रकार की सूचना मिलना कि उन्होंने अपनी आयु पूर्ण की, वे तपस्वी व भाग्यशाली व्यक्ति थे। उनके चरण में नमन करने के लिये उपस्थित हुआ हूॅ। 
-----------------------------------------------------