जिला शाजापुर 
नल जल योजना से खुश हैं भिलवाड़िया के ग्रामवासी
----
ग्राम की महिलाओं को अब पानी भरने हैण्डपंप पर नहीं जाना पड़ता
---
गांव में 271 घरों में दिये गये हैं नल कनेक्शन
 शाजापुर जिले का ग्राम भिलवाड़िया जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर है, की महिलाएं अब हर-घर-नल लगने से खुश है। क्योंकि अब उन्हें गांव के दुरस्थ छोर पर लगे हैंडपंप से सिर पर घड़ा रखकर पानी नहीं लाना पड़ता है। ग्राम भिलवाड़िया के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नलजल योजना तैयार की जाकर निर्माण कार्य शुरू किया गया तथा लगभग पिछले 6 माह से गांव में नलजल योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस ग्राम में कुल 271 परिवार निवास करते हैं जिन्हें नल कनेक्शन दिये गये हैं जिनमें प्रतिदिन 01 घण्टा जल प्रदाय किया जाता है। ग्राम में नियमित रूप से जल प्रदाय करने के लिए वॉल्वमैन नियुक्त किया गया है।

ग्राम में नलजल योजना से पहले पेयजल की समस्या थी। सभी ग्रामीण पेयजल के लिये स्थल योजना, कुंआ व हैण्डपम्पों पर निर्भर थे और घण्टों कतार में लगे रहते थे। ऐसे में अक्सर पानी भरने के दौरान लड़ाई-झगड़े होते ही रहते थे। इससे  ग्रामीणों का समय बर्बाद तो होता ही था, मजदूरी करने वाले महिलाएं व पुरूष पानी की किल्लत के कारण समय पर मजदूरी पर नहीं जा पाते थे और ग्रामीणों के अन्य कार्यों में भी विलम्ब होता था। शौचालय, स्नान, कपड़े धोने, आदि कार्यों में परेशानी होती थी। बच्चों को पानी भरने जाने के कारण पढ़ने जाने हेतु बिलम्व होता था। आंगनबाड़ी तथा विद्यालय में हैण्डपम्प से पानी लेने में छात्र-छात्राओं को भी समस्या थी। गर्मियों में हैण्डपम्प भी सूख जाते थे, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती थी। पशुओं को पानी पिलाने की भी भयंकर समस्या थी।

ग्राम की नल जल योजना स्थापिता होने से सभी ग्रामवासी लाभान्वित होकर खुश हैं। सभी ग्रामीणों ने बताया कि अब घर पर ही नल से पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। अब पेयजल की समस्या हल हो गई है। ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय विद्यालय में भी नल कनेक्शन द्वारा पेयजल की समस्या समाप्त हो गई। विद्यालय के टायलेट में नल कनेक्‍शन से गंदगी की परेशानी भी दूर हो गई है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे पहले पानी पीने हैण्डपम्प पर जाते थे और टायलेट में पानी न होने से अधिक गंदगी रहती थी, जिसके कारण वे टायलेट जाने में बहुत परेशान होते थे, लेकिन अब इस समस्या हल होने से उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है। स्‍थानीय निवासी श्रीमती भूरीबाई ने बताया कि‍ ‘‘नलजल योजना से घर-घर नल से पानी आने से पहले पानी भरने के लिए हैण्डपम्प पर जाना पड़ता था। अब घर पर नल कनेक्शन के माध्यम से पानी आसानी से मिल जाता है और दूर नहीं जाना पड़ता, हमसब गरीब ग्रामवासी खुश हैं।

ग्राम की नल जल योजना से सभी ग्रामवासी लाभान्वित होकर खुश हैं। सभी ग्रामीणों ने बताया कि अब घर पर ही नल से पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। अब पेयजल की समस्या हल हो गई है।