वारासिवनी -महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
विश्व के 90 देशों में एक साथ हुआ आयोजन
वारासिवनी। स्थानीय शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
महिला समानता को प्रोत्साहित करने मनाते है कार्यक्रम
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश चौरे ने बताया कि यह संगोष्ठी आई यू पी ए सी के अंतर्गत रसायन शास्त्र शिक्षक संघ होमी भाभा रिसर्च सेंटर बॉम्बे के द्वारा संचालित किया गया था। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से रसायन शास्त्र में महिला समानता को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे विश्व में 14 फरवरी को एक साथ अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये आयोजित किया जा रहा हैं। इस तरह के कार्यक्रम सम्पूर्ण विश्व के लगभग 90 देशों में एक साथ आयोजित किए गए थे।
कोआर्डनेशन रसायन व केटालिसिस विषय पर हुई संगोष्ठी
महाविद्यालय में यह कार्यक्रम संगोष्ठी के तौर पर कोऑर्डनैशन रसायन और केटालिसिस विषय पर आधारित था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में निलय कुमार पाल आई आई टी कानपुर और वेदप्रकाश आई आई टी रूडक़ी से उपस्थित हुए। जिन्होंने केटालीसिस विषय के ऊपर मुख्य व्याख्यान दिया।
विभाग के सहायक प्राध्यापक मोहनीश इड़पाचे की कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉ राकेश चौरे ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव का धन्यवाद किया। जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कार्य संपादित हो पाया।
कार्यक्रम के अंत में मोहनीश इड़पाचे ने मुख्य वक्ता और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्य में रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ इमरान खान, डॉ मनोज गजभिये, श्रीमती नंदिनी टेंभरे के साथ सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 से 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वारासिवनी केमिकल सोसाइटी के सदस्यों का भी इस कार्य में सहयोग रहा।
------------------------------------------