निसरपुर - विकास यात्रा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ के आपकी समस्याओं का निदान करने के लिए निकले हे 24 पुनर्वास क्षेत्र में जो पुनर्वास पैकेज को लेकर जो समस्या आ रही है उसका भी निकाल किया जाएगा इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उक्त बात प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल ने निसरपुर में विकास यात्रा के दौरान कहे ।
सोमवार देर शाम विकास यात्रा का निसरपुर पहुंचने पर निसरपुर पुलिस चौकी तिराहे से लेकर बस स्टैंड तक कलश यात्रा निकाली गई यात्रा के आगे आगे स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही थी यात्रा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन की चलित झांकी चल रही थी बस स्टेशन परिसर पर सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल जिला पंचायत सदस्य चंचल पाटीदार दरियाव सिंह जमरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल जनपद अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष जगदीश भायल मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार ग्राम के सरपंच अंतिम पटेल जनपद सदस्य उर्मिला पाटीदार मंचासीन रहे
इसके पूर्व शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा बाल विवाह पर एक नाटक की प्रस्तुति दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए ।
25 लाख के कार्यों का भूमिपूजन - सभा में जिला पंचायत सदस्य चंचल पाटीदार ने प्रदेश की सरकार की विकास की योजनाओं के बारे में बताया सरपंच अंतिम पटेल ने आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत आपके द्वार हर वार्ड में शिविर लगाकर पंचायत स्तरीय समस्याओं का निराकरण करने की बात कही सभा के मध्य में विद्युत व्यवस्था में फाल्ट आ जाने से कुछ देर के लिए अव्यस्था नजर आई । निसरपुर में 25 लाख की लागत से होने वाले रिटर्निंग वाल महिला स्नान ग्रह और पेवर्ष ब्लाक गांधी नगर बस्ती में लगाने का भूमि पूजन अतिथियों के द्वारा किया गया ।