शिविर विकृति ग्रस्त मरीजों को कराया जल-तेल उपचार एवं व्यायाम
-------------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद हरणे ने बताया कि 13 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में विकृति स्वरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मरीजों को सुन्न अंगो की समुचित देखभाल एवं विकृति से बचने के लिए जल तेल उपचार कराकर आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। शिविर में विभिन्न ग्राम से चिन्हित मरीज शामिल हुये। इस अवसर पर बी.एम.ओ. डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने शिविर में शामिल मरीजों से कहा कि जल तेल उपचार की अपने जीवन में निरंतरता रखे ताकि शरीर के सुन्न अंग सलामत रहे। मेडिकल ऑफिसर डॉ. तरुण मिश्रा ने मरीजां को विकृति से बचाव की आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान मरीजों को जल तेल उपचार के साथ ही उन्हें व्यायाम कराया गया व घाव वाले मरीजों की मरहम पट्टी की गई। मरीजों को टब, अल्सर एवं सेल्फ केयर कीट के अलावा अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया।  जिला कुष्ठ समिति और सी.एच.सी. किल्लौद के स्टाफ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में श्री भूपेश पालन, श्री.एच.आर.शर्मा, श्री दशरथ पटेल, श्री अशोक पंवार, श्री देवेश मांडले ने अपनी सेवाएं प्रदान की।