05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्राएं के क्रम में आज नौवे दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 29 ग्रामों में विकास यात्राएं निकाली गई।

आज शाजापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम मताना से विकास यात्रा शुरू होकर बड़ोनी, मंजूरखेड़ी, खरहरखेड़ी, आनंदीखेड़ी, मो. बड़ोदिया, जमलाय, जसवाड़ा एवं टिगरिया में पहुंची। विकास यात्रा में श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री गोपाल राजपूत, जगदीश पाल, श्री जगदीश चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल थे। विकास यात्रा के दौरान ग्राम मताना एवं टिगरिया में नलजल योजना का लोकार्पण किया गया तथा ग्राम आनंदीखेड़ा में नलजल योजन के लिए भूमि पूजन किया गया।

इसी तरह शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड शाजापुर के ग्राम अभयपुर से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। विकास यात्रा अभयपुर से शुरू होकर ग्राम पीरखेड़ी, कुकड़ी, कुकड़ेश्वर, उमरिया ताज, पनवाड़ी, मोरटा, कराड़िया, अजमेरी होते हुए निछमा पहुंची। ग्राम अभयपुर में विकास यात्रा के दौरान पानी की टंकी का लोकार्पण एवं पौधरोपण किया गया। विकास यात्रा में श्री दिनेश शर्मा, श्री क्षितिज भट्ट, श्री संतोष बराड़ा, श्री मोहनसिंह जादौन, श्री प्रतापसिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल थे। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा का शुभारंभ शुजालपुर नगर के वार्ड क्रमांक 10 से हुआ। इसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा ग्राम चित्तौड़ा, मगरोला, मायापुर एवं उण्डई पहुंची। विकास यात्रा में राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार भी शामिल हुए।

      इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कालापीपल के ग्राम कांकड़खेड़ा से विकास यात्रा शुरू हुई और यह ग्राम दुबड़ी, पिपल्यानगर, बावड़ीमैना, जंगीखेड़ा होते हुए खजूरी अलाहदाद पहुंची। विकास यात्रा में श्री रायसिंह मेवाड़ा, श्री अशोक कविश्वर, श्री नवीन शिंदे, श्री भगवतसिंह राजपूत एवं श्री ताहिर खान सहित जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान ग्राम खजूरी अलाहदाद में 14 लाख 55 हजार रूपये के 11 कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इसी तरह ग्राम दुबड़ी एवं बावड़ीमैना में तालाब जीर्णोद्धार, कपिलधारा कूप, आंगनवाड़ी में पेवर ब्लाक एवं प्रधानमंत्री आवासों का भूमिपूजन भी किया गया।