आगर-मालवा, 13 फरवरी/ कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बडौद में महिला सशक्तिकरण को लेकर  एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। 
    कलेक्टर श्री वानखेड़े ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की महिलाओं शासन को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए, जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा कार्य करें। लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ जिले की सभी बालिकाओं को मिले, समग्र आईडी या अन्य दस्तावेजों के अभाव में योजना से कोई भी बालिका वंचित नहीं रहे। प्रसूति सहायता योजना का लाभ भी सभी पात्र महिलाओं को दिया जाए। समग्र आईडी संशोधन के लिए जिले में अभियान संचालित है कोई भी बालिका या महिला समग्र आईडी नहीं बनने या संशोधन के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।  समग्र आईडी संशोधन में बडौद पिछड़ा हुआ है, समग्र आईडी संशोधन कार्य को गंभीरता से लिया जाए। जिनकी समग्र आईडी बनने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसकी सूची बनाकर सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध करवाई जाए ताकि समग्र आईडी बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जुड़ने से कोई भी महिला वंचित नहीं रहे, जो महिलाएं  ब्याह कर ससुराल आती है तथा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं तो संबंधित बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। 
    कलेक्टर ने कहा कि  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव अपने- अपने गांव में बाल विवाह पर निगरानी रखें, मैदानी अमला गांव में लोगों से सीधा जुड़ा होने के कारण उन्हें गांवो में विवाह संबंधी आयोजन की पूर्व से जानकारी हो जाती है, इसलिए विवाह की पूर्व तैयारियों से  पहले संदेश देकर विवाह रुकवाने की  कार्यवाही करें, लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान बताएं। जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने हेतु  जरूरी है कि सभी बच्चे एवं महिलाओं की एनीमिया की जांच करवाएं तथा आयरन की गोली का सेवन करवाएं।
     कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन आंगनवाड़ी केंद्र पर  हो तथा गर्भावस्था के दौरान होने वाली सभी जांच अनिवार्य रूप से करवाई जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं को अपने दैनिक आहार में पौष्टिक आहार सेवन करने एवं जरूरी सावधानी रखने हेतु जागरूक करें, दैनिक आहार में हरी सब्जियां एवं अन्य पौष्टिक तत्व सेवन करने की सलाह दे। जिससे की जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने निर्देश दिए की सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत सभी बालिकाओं का खाता खुलवाएं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने हेतु भी कहा।
   कार्यशाला को डाक विभाग के अधिकारी द्वारा भी संबोधित कर सुकन्या समृ़द्ध योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर तहसीलदार श्री कुशवाह, बीएमओ विवेक पुल्लैया, स्वास्थ्य विभाग से पुरुषोत्तम परमार, राकेश परिहार, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग इरफान अंसारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आदि उपस्थित रहे।