कुष्ठ रोगियों का उपचार करते हुए चिकित्सक।

कुष्ठ मरीेजों को दी गई उपचार की जानकारी
वारासिवनी। कुष्ठ रोग पखवाड़ा अंतर्गत कलेक्टर बालाघाट डॉ. गिरीश मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज पांडे, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. प्रियवत सोनकर के निर्देशन में शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में पीओडी कैम्प का आयोजन किया गया। 
     इस आशय की जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ. कमलेश झोड़े ने बताया कि इस कैम्प का उद्देश्य कुष्ठ पीडि़त व्यक्तियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों एवं भेदभाव को समाप्त करना हैं। इस कैम्प में कुष्ठ रोगियों को कुष्ठ रोग से लडऩे एवं उसके उपचार की जानकारी दी गई। 
  इस कैंप में एन एम एस एस एस पाटिल द्वारा उपस्थित मरीजों एवं स्टाफ को जल तेल उपचार की जानकारी देते हुए कुष्ठ रोग के नये मरीजों को शीघ्र खोज कर उपचार दिलवाने हेतु कहा गया, ताकि कुष्ठ रोगी को होने वाली विकृति से बचाया जा सके।
   इस अवसर पर शासकीय चिकित्सालय के बीएमओ डॉ. कमलेश झोड़े, एनएमएस बालाघाट से एस एस पाटिल, एन एम ए बैजनाथ रहांगडाले, एन एन ए एस के बिसेन, एनएमए लक्ष्मण कावरे, एनएचवी श्रीमती दमाहे, एएनएम गीता बिसेन, रवि नगपुरे सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।
-------------------------------------------------------