गॉधी बाल उद्यान में जायसवाल के जन्मदिन पर कटा केक
वारासिवनी। स्थानीय नगरपालिका परिषद में लगभग 6 माह पूर्व चुनाव के बाद निर्दलीय पार्षदों के सत्तारुढ़ होने और वार्ड नं. 12 की पार्षद श्रीमती सरिता मनोज दांदरे के अध्यक्ष व वार्ड नं. 1 की पार्षद श्रीमती प्रीति संतोष शिव के उपाध्यक्ष बनने के बाद से निर्दलीय पार्षदों व खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल के सहयोग से नगर में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
भूमिपूजन व लोकार्पण में भाग लिया क्रिकेटर गंभीर ने
         इसी कड़ी में खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में करवाए जाने वाले लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व स्ट्रीट लाईट के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में भाग लेने के लिए वारासिवनी आए हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गम्भीर ने भी इस भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 
जायसवाल निवास पर गंभीर का हुआ भव्य स्वागत
     पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर नागपुर से कार द्वारा दोपहर लगभग 3 बजे वारासिवनी पहुॅचे। जो पहले विधायक प्रदीप जायसवाल के निवास स्थान पहुॅचे। जहॉ पर श्री जायसवाल, नपा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव, नपा पार्षदगण संदीप मिश्रा, मोनू लिमजे, प्रवीण डोंगरे, धरमू जोशी, मदन धार्मिक, पवन धुर्वे, मधु सुनील जायसवाल, डॉली विक्की एडे,  पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल, पूर्व पार्षद विक्की एडे सहित अन्य लोगों ने गौतम गंभीर का पुष्प गुच्छ व हार से स्वागत किया।
टॉय ट्रेन, सडक़ व नाली निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन
      उसके बाद श्री गंभीर व श्री जायसवाल लाव लश्कर के साथ कार से गॉधी बाल उद्यान पहुॅचे। जहॉ पर उनके द्वारा गॉधी बाल उद्यान में लगाए जाने वाली टॉय ट्रेन व नगर के 15 वार्डो में बनाए जाने वाली सडक़ व नाली के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। यह सभी कार्य लगभग ढ़ाई करोड रूपये की लागत से होने वाले हैं। इस अवसर गॉधी बाल उद्यान में सभी ने केक काटकर विधायक प्रदीप जायसवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। 
जायसवाल ने किया स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण
       उसके बाद शाम के समय स्थानीय दीनदयाल चौक पर चौक से लेकर बालाघाट मुख्य सडक़ मार्ग पर डिवाईडरों के बीच में लगाई गई स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दीनदयाल चौक से रामपायली चौक तक, कटंगी सडक़ मार्ग पर टोंडिया नाले तक और लालबर्रा मार्ग के अंतिम छोर तक स्ट्रीट लाईट लगाने जा रहे है। वहीं गांधी बाल उद्यान में बच्चों के टॉय ट्रेन भी लगाई जा रही हैं। जिसका भूमिपूजन दोपहर में किया गया है। 
यह रहे उपस्थित
        इस अवसर पर विधायक श्री जायसवाल, नपा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव, नपा पार्षदगण संदीप मिश्रा, मोनू लिमजे, प्रवीण डोंगरे, धरमू जोशी, मदन धार्मिक, पवन धुर्वे, मधु सुनील जायसवाल, डॉली विक्की एडे, पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल, पूर्व पार्षद विक्की एडे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिशा डहेरिया सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------