जिला खंडवा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  जिला स्तर पर एवं जिले की 104 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1053 मतदान केन्द्रों पर 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल.सिंगाडे ने बताया कि  कार्यक्रम सिविल लाईन स्थित किशोर कुमार सभागृह में आयोजित किया जायेगा। मतदाता दिवस समारोह का आयोजन  25 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जावेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाकर की जावेगी, और कार्यक्रम का अंत गत वर्ष निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों व निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के पश्चात किया जावेगा।