राज्यमंत्री श्री परमार ने 8 करोड़ से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
----
      स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा के ग्राम झाड़ला से आठवें दिन की विकास यात्रा का शुभारंभ तिरंगा ध्वज फहराकर तथा कन्याओं का पूजन एवं वृक्षारोपण कर किया।
     प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने आज आठवें दिन की विकास यात्रा के दौरान विधानसभा शुजालपुर के ग्राम झाड़ला में लागत राशि 49 लाख 14 हजार रुपए से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने समरसता एवं शोषणमुक्त समाज की कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के कार्य तेज गति से संचालित हो रहे है। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में अब कोई भी पुराना तालाब मरम्मत के लिये नहीं बचा है, क्षेत्र के सभी नदियों एवं नालों पर स्टॉप डेम एवं तालाब स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि नरोला तालाब की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत हुई है। क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यो के कारण बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। नर्मदा जल एवं नवनिर्मित तालाबों के कारण अब सिंचाई का क्षेत्रफल बढ़कर 65 लाख हेक्टेयर हो जायेगा। विद्युत सेवाओं में उन्नयन को लेकर ग्राम झाडला में 2 ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हुए हैं।

    राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि कोरोना काल में हमारी स्वास्थ्य सेवाएं दुरूस्त करने के लिये प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प किया गया है। आज प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्र एवं चिकित्सालय सुविधायुक्त बन रहे है। राज्यमंत्री श्री परमार ने बताया कि डेढ़ साल में शाजापुर जिले में 18 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 14 उप स्वास्थ्य केंद्र शुजालपुर विधानसभा में बनने प्रस्तावित हैं। शुजालपुर में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हो रही हैं अब  शुजालपुर वासियों को कुल 150 बिस्तरीय चिकित्सालय की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में बताया कि आने वाले समय में कोई भी पात्र हितग्राही आवास से वंचित नहीं रहेगा।  शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले, कोई भी आमजन इससे वंचित न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया गया है।

राज्यमंत्री श्री परमार ने आज आठवें दिन की विकास यात्रा के दौरान  शुजालपुर विधानसभा के ग्राम मेहरखेड़ी में लागत राशि 2 करोड़ 90 लाख 35 हजार रुपए से मेहरखेड़ी से हीराना ग्राम तक निर्मित होने वाले 3 किमी लंबे सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया।  राज्यमंत्री श्री परमार ने आज विकास यात्रा के दौरान शुजालपुर के ग्राम भील खेड़ी में लागत राशि 2 करोड़ 80 लाख 31 हजार रुपए से निर्मित होने वाले जामनैरी बैराज (डैम) एव  2 करोड़ 16 लाख 97 हजार रुपए से निर्मित होने वाले 33/11 विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी। इन सौगातों से शुजालपुर विधानसभा के भीलखेड़ी, भूगोर, मेहरखेड़ी, झाड़ला एवं हिराना सहित आसपास के ग्राम लाभान्वित होंगे।
     आज की विकास यात्रा शुजालपुर विकासखंड के ग्राम झाड़ला से  प्रारंभ होकर ग्राम मेहरखेड़ी से भूगोर होते हुए भीलखेड़ी पहुंची। राज्य मंत्री श्री परमार ने विकास यात्रा के दौरान सभी ग्रामों में ग्रामीण जनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इन सभी ग्रामों में राज्यमंत्री श्री परमार ने उपस्थितजनों को स्वच्छता, ऊर्जा साक्षरता तथा नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।