▪︎कलेक्टर श्री सिंह ने सभी ग्रामवासियों से सुरक्षा बीमा कराने के लिए प्रेरित किया

▪︎विकास यात्रा के दौरान सीहोर विधानसभा क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया

                सीहोर विधानसभा की ग्राम पंचायत छतरी, खाईखेड़ा, हिनोती, रसुलपुरा के अनेक गांवो में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सुदेश राय एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ग्राम पंचायतों में निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विकास यात्रा के दौरान ग्रामवासियों का सुरक्षा बीमा भी किया गया।

     विकास यात्रा में विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्वहारी वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निरंतर आमजन को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अभियान एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ताकि पात्र हितग्राही योजना का लाभ पाने से छूटे नही।

      विधायक श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की पारिवारिक स्थिति को और सुदृढ़ किया है। महिलाओं को अधिक से अधिक बैंक लिंकेज कराकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हाल ही में लाडली बहनों के लिए लाडली बहना योजना भी शुरू की है। लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली योजना है। इसमें पात्र महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति महीने उनके खाते में प्रदान किए जाएंगे।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी ग्रामवासियों से सुरक्षा बीमा कराने के लिए प्रेरित किया

      विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी ग्रामवासियों से सुरक्षा बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा ‍कि जिले में 6 फरवरी से सुरक्षित सीहोर अभियान प्रारंभ किया गया है। सभी ग्रामवासी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना और अपने पूरे परिवारजनों का  बीमा कराए। उन्होंने कहा कि 426 रूपए वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 20 रूपए वार्षिक की प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आपको और आपके परिवार को मुसीबत की घड़ी में सहायता प्रदान करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यदि आपके पास कभी भी कोई कॉल या मैसेज आता है और वह आपसे अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए कहे तो बिल्कुल न करें।

      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के साथ ही जिले में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान नागरिकों द्वारा सुरक्षा बीमा भी कराया जा रहा है। बीमें को लेकर भी लोगो में जागरूकता आई है। सभी लोग अपना बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंच रहे है और अपना सुरक्षा बीमा करा रहे है। कार्यक्रम में  कलेक्टर श्री सिंह की ग्रामवासियों को शासन द्वारा संचालित अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी।