कटनी( 12 फरवरी )- जिले के सबसे अधिक पेयजल समस्या मूलक 9 गांवों में नवीन हैंडपंप उत्खनन हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत बरियारपुर बस्ती में रविवार से बोरिंग का काम शुरू हो गया।

       उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने बहोरीबंद के डिहुटा के इंदिरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6, छितवारा जी द्वारा ग्राम के बिहारी आदिवासी के घर के पास, रीठी के ग्राम हरदुआ के आदिवासी मोहल्ला में, बड़वारा के रोहनिया हाई स्कूल परिसर में और विजयराघवगढ़ के ग्राम बेलापुर वार्ड क्रमांक एक में तथा ढीमरखेड़ा के ग्राम डाला बस्ती में तथा कटनी पहाड़ी चिराई घर वार्ड क्रमांक 16 तथा जोबीकला वार्ड क्रमांक एक में आंगनबाड़ी भवन व आदिवासी मोहल्ला के बीच में नवीन हैंडपंप उत्खनन की अनुमति प्रदान की थी। इसमें से रीठी के बरियारपुर बस्ती में आज से हैंडपंप उत्खनन का कार्य शुरू भी हो गया है शेष सभी स्थानों में जल्दी ही यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा।