अशोकनगर -ग्रामीणों के उत्साह के साथ विकास यात्रा निरंतर जारी-विधायक
अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा
--
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास यात्रा जारी है। जिले में ग्रामीणों के भारी उत्साह के साथ विकास यात्राएं निरंतर निकाली जा रही है। साथ ही क्षेत्रवासियों को विकास की अनेकों सौंगातें दी जा रही है। यह बात अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने आठवें दिवस रविवार को विकास यात्रा के दौरान ग्रामों का भ्रमण के अवसर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
विधायक श्री जज्जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों एवं किसानों को लाभ पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष किसानों को 10 हजार रूपये की राशि खातों में डाली जा रही। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जा रहे है। स्ट्रीट वेंडर योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
करोड़ो के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान 793.25 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान ग्राम अमाही में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत लिधौरा से गता मार्ग लम्बाई 3.10 किलोमीटर लागत 216.44 लाख रूपये की राशि का लोकार्पण किया गया। धमना से लिधौरा व्हाया बमनाई मार्ग लम्बाई 4.20 कि.मी लागत 394.49 लाख रूपये की राशि का शिलान्यास, 20.80 लाख रूपये की लागत से जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत उच्च स्तरीय टंकी निर्माण का एवं 3 लाख की लागत से सड़क सी सी निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम मशीदपुर में 158.28 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 33/11केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास एवं 3.44 लाख रूपये की लागत के सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य लोकार्पण किया।
निकाली कलश यात्रा दिया जल संरक्षण का संदेश
विकास यात्रा के दौरान ही नल जल योजना के तहत ग्रामीण कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। विधायक श्री जज्जी द्वारा कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।