उज्जैन- विकास यात्रा उज्जैन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जारी
उज्जैन 12 फरवरी। उज्जैन जिले में विकास यात्रा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निरन्तर जारी है। उज्जैन नगर में डॉ.मोहन यादव उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में तथा श्री पारस जैन उज्जैन उत्तर क्षेत्र में शामिल हुए। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने विधानसभा क्षेत्र घट्टिया की ग्राम पंचायत जलवा में जाकर आमसभा में योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उज्जैन उत्तर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पारस जैन ने झोन क्रमांक-2 में जाकर विकास यात्रा के दौरान वृद्ध महिलाओं को पेंशन प्रमाण-पत्र वितरित किये। इसी तरह उज्जैन दक्षिण में कई वार्डों में डॉ.मोहन यादव ने विकास यात्रा निकाली। उज्जैन शहर में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी भ्रमण किया।
तराना जनपद की ग्राम पंचायत परी में जनपद अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वयोवृद्ध नागरिक का पुष्पहार से सम्मान किया। नागदा विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद नागदा में पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत द्वारा संजीवनी क्लिनिक का भूमि पूजन किया गया। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बोलखेड़ानाऊ में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने विशाल विकास यात्रा निकाली।
बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंगरेड़ में एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से पूर्व विधायक श्री शान्तिलाल धबाई एवं जिला पंचायत सदस्य व अन्य अतिथियों द्वारा सीमेन्ट-कांक्रीट व पेयजल टंकी का भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये। बंगरेड़ में में तीन सेना के जवानों का सम्मान किया गया।