देवास- देवास जिले में विकास यात्रा देवास शहर में जवाहर नगर, सोनकच्छ में बरदी, हाटपीपल्या में रोजडी, बागली में जमासिंध और खातेगांव में नेमावर नगर परिषद के वार्ड स्वामी विवेकानन्द से हुई शुरू
विकास यात्रा में विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमि पूजन और पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण
--------------
विकास यात्रा में छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए पुस्तकें और आंगनवाडी केन्द्रों के लिए दिये जा रहै है खिलौने
------------------
विकास यात्रा में नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की दिलाई शपथ, पौधा रोपण भी किया
--------------
जिले की पांच विधानसभा में 13 फरवरी को 57 स्थानों से निकलेगी विकास यात्रा
-------------
देवास 12 फरवरी 2023/ देवास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्राओं में जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। विकास यात्राओं में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया। मेरिट में आये बच्चों का सम्मान किया। विकास यात्रा में अनुकरणीय पहल करते हुए सेम (कुपोषित) बच्चों को प्रोटिनेक्स पाउडर दिया जा रहा है। विकास यात्राओं में जिले नागरिक छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए किताबे और आंगनवाडी केन्द्रों के लिए खिलोने दे रहे है। विकास यात्रा में प्रचार रथ के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिले में विकास की दीवारे बनाई जा रही है। देवास जिले में 25 फरवरी तक प्रतिदिन विकास यात्राएं निकाली जायेगी।
विकास यात्रा देवास शहर में जवाहर नगर से प्रारम्भ हुई। विकास यात्रा में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए, शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में दौरान पौधा रोपण किया गया। संजीवनी क्लिनिक का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान श्री विक्रम सिंह पवार, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव खण्डेलवाल, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री ओम जोशी, सुश्री राखी झालानी, श्री जुगनु गौस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सोनकच्छ विधानसभा में विकास यात्रा सोनकच्छ में ग्राम बरदी से शुरू हुई। सोनकच्छ विधानसभा में विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। विकास यात्रा के दौरान पौधा रोपण किया और विकास की दीवार का लोकार्पण किया। विकास यात्रा में शासन की योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।
हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के रोजडी से विकास यात्रा विधायक श्री मनोज चौधरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
बागली विधानसभा में विकास यात्रा ग्राम जमासिंध से विधायक श्री पहाडसिंह कन्नौजे के नेतृत्व में शुरू हुई। विकास यात्रा में विधायक श्री कन्नौजे ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया। हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। विधायक श्री कन्नौजे ने विकास यात्रा में केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।
खातेगांव विधानसभा के नेमावर नगर परिषद के वार्ड स्वामी विवेकानन्द में विकास यात्रा का शुभारम्भ विधायक श्री आशीष शर्मा ने किया। विकास यात्रा में नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया गया। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी गई। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।
जिले में विकास यात्रा के आठवें दिन 13 फरवरी को इन जगह निकलेगी विकास यात्रा
देवास विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा 13 फरवरी को तरानी कॉलोनी, शिवाजी नगर और मोती बंगला में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में सोनकच्छी, दुदलाई, खुरियाकंका, लोंदिया, गंधर्वपुरी, काछीगुराडिया, मुंदीखेडी, खोयरा, कचनारिया, खेरियाजागीर, देरियापेठ, कुमारियाबनवीर, माडल्यामोहब्बा, धन्देडा, मलपुरा और खुटखेडा निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में रमनखेडी, गोराडियाहातु, लसुडियाहातु, खेरखेडी, बडियामांडू, मैरूखेडी, बामनी, फांगटी, चिलखी, गोला, ग्यारपुर, कवडी और कवडिया में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।
बागली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा बागली में पिपल्यालाहोड, मवडीपुरा, मिर्जापुर, पुतलीपुरा, मटाडीपाला, घोबघट्टा और मगरादेह में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में सवासडा, कुडवागंव बुजुर्ग, मुरझाल, कुडगांवखुर्द, तुरनाल, पिपल्याघाघरिया, लवरास, सवासडी, बरछाबुजुर्ग, दुलवां, गुराडिया, जामनेर, करोंदमाफी, बिजलगांव, अकवाल्या, पीपलनेरिया और चीचलीराजोर में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।