शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण :पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में दिनाँक 07.04 2024 को दौराने इलाका भ्रमण मुखविर सूचना पर से मीरा बाई कालेज के पास से आरोपी धर्मेन्द्र केवट के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 60 लीटर कीमती 6000/- रुपये को जप्त की गई, आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र मनीराम केवट उम्र 23 साल निवासी ग्राम करारखेड़ा का होना बताया । थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 184/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किय जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि सतीश जयन्त, प्रआर. दीपक श्रीवास्तव देश भक्ति 90757 आर. 278 लक्ष्मीनारायण शुक्ला, प्रआर 548 दीपचंद, आर. 313 मांगीलाल गुर्जर, मेवाफरोस, आर.590 बचान सिंह तोमर, आर. 1054 हाकिम वर्मा,आर. 783 माधव शंकर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।