रायसेन- उदयपुरा विधानसभा में उदयगिरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री दुबे द्वारा हितग्राहियों को वितरित किए गए विभिन्न योजनाओं के हितलाभ
रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम उदयगिरी में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभाबाई पटेल तथा पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। ग्राम उदयगिरी से प्रारंभ होकर विकास यात्रा मेहरागावकला, पाजराकासीराम, सेमरीखूबचंद, कामतोन तथा पिपरिया करनसिंह होते हुए अन्य ग्रामों में पहुंची। ग्राम कामतोन में आयोजित विकास यात्रा में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे भी शामिल हुए।
विकास यात्रा कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे ने नागरिकों को संबोधित कर शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाकर नागरिकों से आवेदन लिए गए तथा कार्यवाही कर पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान भी नागरिकों से आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने किन्हीं कारणों से योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों से आवेदन जमा करने का आग्रह किया, जिससे कि उन्हें योजनाओं का लाभ देने की कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रभाबाई पटेल, कलेक्टर श्री दुबे तथा पूर्व विधायक श्री पटेल द्वारा अनेक हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केन्द्रों में सामग्री देने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।