शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण: 

दिनांक 29.04.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड  के द्वारा लोकसभा चुनावों के चलते अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों के निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे अवैध रूप से शराब के आवागमन व क्रय विक्रय करने वालों पर धरपकङ की कार्यवाही की जा रही है । अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सुभषपुरा उनि कुसुम गोयल द्वारा 50 पेटी अवैध शराब ले जाते हुये एक स्कॉरपियों कार का जप्त किया है । थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से संपर्क रखते हुये मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम भवेड के पास रेलवे क्रसिंग से आगे पंहुचे जहां पुलिस को देखकर एक गाडी स्कॉर्पियो चालक अपनी गाडी को भगाकर ले जाने लगा कार्यवाही करते हुए  स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 का पीछा किया जिसके चालक द्वारा अपनी कार स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 को छोडकर भाग गया उक्त कार स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 की तलाशी ली तो उक्त कार स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 मे रखी 50 कार्टून की पेटियो मे रखी 50-50 क्वार्टर कुल क्वार्टर 2500 कुल 450 लीटर कीमती 225000/- दो लाख पच्चीस हजार रुपये व उक्त कार स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 कीमती 1000000/- (दस लाख रुपये) कुल जप्त माल की कीमत 1225000/-(बारह लाख पच्चीस हजार रुपये) को जप्त कर थाना हाजा पर लाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम किया गया उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा एसओ उनि कुसुम गोयल मय प्रआर0 197 अभय सिंह , प्रआर0 99 महेशदत्त शर्मा आर0 463 संजय जाट,आर0 619 पवन कुमार,आर0 274 धर्मेन्द्र शर्मा,आर0 740 रविन्द्र शर्मा, आर.598 अर्जुन जाट, आर0 968 दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही ।