दमोह -विकास यात्रा लेकर हर ग्राम पहुंच रहे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी =====
विधानसभा 56 जबेरा जनपद तेंदूखेड़ा में विकास यात्रा के आठवें दिवस विकास यात्रा लेकर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी पहुंचे ग्राम पंचायत बिसनाखेड़ी, धनेटा माल, मगदुपुरा, सेहरी, बैरागढ़, पुरा इन सभी ग्राम पंचायतों पहुंचकर विधायक ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी एवं विधायक ने कहा कि शिवराज सरकार की योजनाएं जन्म से लेकर व्यक्ति जब अंतिम यात्रा तक जाता है, तब भी शिवराज सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता हैं। उन्होंने कहा कि बच्चा जब पेट में आता है और जब बच्चे का जन्म होता है, तो 5 हजार रूपये सरकार देने का काम करती है एवं बिटिया के लिए लाडली लक्ष्मी योजना जिसमे बच्ची के विवाह के समय जब वह 21 वर्ष की हो जाती है अब सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रूपये देने का कार्य करती है एवं व्यक्ति जब अंतिम यात्रा पर जाता है तब अगर व्यक्ति की मृत्यु 60 वर्ष से कम उम्र में हो जाती है तब सरकार दो लाख और चार लाख देने का काम करती है। इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं एवं योजनाओं से लाभार्थी होने के लिए आप सभी पात्र हितग्राहियों को आवश्यक रूप से संबल कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, अवश्य बनवाने चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्राम धनेटा पहुंचकर विधायक स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, इस दौरान विधायक ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ग्राम पंचायत मगदुपुरा पहुंचे, जहां कम संख्या में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य होने से सहायक सचिव को समझाइस दी की जल्द से जल्द पात्र हितग्राहियों के नाम आवास योजना में जोड़ने का कार्य करें, अगर किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विधायक संत श्री रविदास जयंती समारोह में सम्मिलित हुए एवं आशीर्वाद लेकर बड़े बुजुर्गो का सम्मान किया।