आगर मालवा- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजनांतर्गत नलखेड़ा में सामुहिक विवाह संपन्न
आगर-मालवा, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन माँ बगलामुखी मंदिर परिसर पर नगर परिषद नलखेड़ा के माध्यम से आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान दूल्हा-दुल्हन एवं उनके परिजन हर्षोल्लास के साथ ढोलक की थाप पर नाचते गाते हुए वैवाहिक परिसर में प्रविष्ठ हुए।जहां सम्पूर्ण रीति रिवाज के साथ देव संस्कृति विश्वविद्यालय के धर्म विज्ञान के प्राध्यापक ओमप्रकाश तेजरा (गोल्ड मेडलिस्ट, दर्शन शास्त्र) और उनकी पत्नी अनिता तेजरा द्वारा विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर वर- वधु ने सकुचाते हुए एक दूसरे को वर माला डाली एवं सात फेरों के संस्कार अग्नि को साक्षी मानकर पूर्ण किये।मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में शामिल जोड़ों को शासन की और से 11000/- रु की राशि चेक के माध्यम से तत्काल ,एवम रु.38000/- की सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई।इस दौरान अनेक समाजसेवी एवम प्रबुद्धजन भी आयोजन में सम्मिलित हुए एवं किसी ने ओवन तो किसी ने पानी का थर्मस/जार उपहार स्वरूप भेंट किया।सभी विवाहित जोडों को जनपद पंचायत नलखेड़ा अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति अंतिम विजय सोनी, जिला समिति अशासकीय सदस्य श्री सुनील फाफरिया,महिला मोर्चा जिला महामंत्री साक्षी सखलेचा,सीईओ जनपद नलखेड़ा श्री आर.पी. एस पंवार,नगर परिषद नलखेड़ा सीएमओ श्री लीलाकृष्ण सोलंकी, सामाजिक न्याय विभाग की और से शाखा प्रभारी श्री निलेश झासिया ,समग्र अधिकारी जनपद नलखेड़ा श्री राजू अरवार,श्री दीपक जाधव,श्री रौनक जैन ने विवाह प्रमाण पत्र एवम उपहार सामग्री भेंट की।वर-वधु ने हंसी खुशी विदाई लेते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान,जिला कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े, एवं सामाजिक न्याय विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया।कार्यक्रम का समापन वर वधु को हरियाली और खुशहाली के आह्वान के साथ अतिथियों द्वारा अपने आंगन में रोपने के लिए पौधा भेंट कर किया ।