मास्टर अथर्व सोनी ने प्रदेश में पाया 7 वॉ रैंक
सोलर वेदशाला कोडईकनाल तमिलनाडु जाने के लिए हुआ चयन
वारासिवनी। खगोलशास्त्र का अध्ययन करने से प्रकृति से जुड़े कई सवालों के उत्तर मिल जाते हैं। आने वाले दिनों में जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी बालाघाट के छात्र खगोलशास्त्र और विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभायेंगे।
     स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी अथर्व
सोनी ने आर्यभट्ट फाउन्डेशन द्वारा भोपाल में आयोजित आर्यभट्ट
एस्ट्रोनामी क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में 7 वॉ स्थान हासिल कर
विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। इसके पूर्व प्रथम चरण की प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी की प्राचार्या श्रीमती पूनमराज शर्मा के कुशल नेतृत्व व श्रीमती सुदेश सोनी विज्ञान शिक्षिका, श्रीमती प्रीती अमूले रसायन स्नातकोत्तर संताष पटले, भौतिक स्नातकोत्तर अमित वर्मा कम्प्यूटर शिक्षक एवं अन्य समस्त स्टाफ के सहयोग से 05 बच्चों में कक्षा 6 वीं की कुमारी जीत बिसेन तथा कक्षा 8 वीं से मास्टर भास्कर राऊत मास्टर अथर्व सोनी, मास्टर अर्णव श्यामकुँवर, मास्टर वेदांत भगत चयनित हुए थे।
    उल्लेखनीय हैं कि आर्यभट्ट एस्ट्रोनामी क्विज मध्यप्रदेश द्वारा
कक्षा 6 वीं, 7 वीं, 8 वीं व 9 वीं के स्कूली विद्यार्थियों के लिए पिछले
27 वर्षों से प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न भागों से 5350 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी के 333 बच्चों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश में 40 बच्चों का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए हुआ था।
       चयनित बच्चों को आर्यभट्ट फाउन्डेशन के द्वारा टेलीस्कोप संचालन,
स्काई रीडिंग, सौर अध्ययन जैसे विषयों में विशेष रुप से प्रशिक्षण देकर
द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए तैयार किया गया था। जिसके अंतर्गत मास्टर अथर्व सोनी को सोलर वेधशाला कोडईकेनाल तमिलनाडु जाने हेतु चयनित किया गया हैं, जहाँ वह सूर्य के बारे में विभिन्न वैज्ञानिकों के संरक्षण में सूर्य में हाने वाले बदलाव पर अध्ययन करेगा।
---------- --------------------------------------