शहडोल -विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के ग्राम पंचायत कुम्हिया में विधायक श्री शरद कोल ने आज "विकास यात्रा" का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ किया।
विधायक ने विकास यात्रा में लोंगो की समस्याए सुनी निराकरण के निर्देश यथासंभव दिये। उन्होंने लोगों को पेसा एक्ट के बारे में जागरूक किया।