जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम बकेरा में दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुबह ग्राम में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं ने अपने-अपने सिर पर कलश रखकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया।
   उसके बाद गायत्री यज्ञ स्थल पर पहुॅच कर पूजा अर्चना की गई। शाम को गायत्री दीप यज्ञ सम्पन्न किया गया। फिर दूसरे दिन 5 कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न किया गया। इस यज्ञ को सम्पन्न कराने में बालाघाट से महेश खजांची, लिखीराम भगत, वारासिवनी से जी एस बिसेन, लक्ष्मीकांत जोगी, विजय बिसेन, श्रीमती प्रेमलता बिसेन, कटंगी से सोम कुमार देशमुख, विजय तुरकर, यशोदा हरिनखेड़े, ज्योति हरिनखेड़े, सरिता बिसेन, प्रताप बिसेन एवं ग्रामीणों का भरपूर सहयोग किया।