कलेक्टर ने आगमन की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों की ली बैठक 
बुरहानपुर/10 फरवरी, 2023/-प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 15 फरवरी, 2023 को बुरहानपुर जिले में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में बैठक बुलाई। उन्होंने बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम रंगई एवं जामन्या, खकनार में जनसंवाद स्थल/निरीक्षण स्थल चिन्हित करने एवं कार्यक्रम की व्यवस्थित रूपरेखा तैयार कर अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे को निर्देशित करते हुए कहा कि, मौका स्थल का जायजा लेवें एवं अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित करें। 
 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उइके को सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसोदिया को स्वास्थ्य शिविर  आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों को कार्य-दायित्व सौंपे है। उन्होंने अधिकारियों को हैलीपेड का अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कार्यक्रम में संबंधित विभाग को शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिये है।   
 बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एसडीएम नेपानगर श्रीमति हेमलता सोलंकी, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री श्री बुंदेला, जनपद पंचायत सीईओ श्री टेमने सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।