वारासिवनी -शार्ट सर्किट की वजह से धू धू कर जली कार, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित
वारासिवनी-बालाघाट सडक़ मार्ग पर ग्राम बनियाटोला के समीप शनिवार की रात चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग कटंगी निवासी थे, जो अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में बालाघाट गए हुए थे।
जानकारी अनुसार जब वह सभी बालाघाट से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी ग्राम बनियाटोला के पास यह घटना घटित हो गई। बताया जाता हैं कि कार में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। कार में जब आग फैल रही थी, तभी ड्राइवर की नजर उस आग पर पड़ी। जिसके बाद कार में सवार लोग जैसे-तैसे बाहर निकले। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है।
घटना के बाद इसकी जानकारी वारासिवनी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। जिस पर फायर बिग्रेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया। मगर तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी।