वारासिवनी -विजेता टीम जबलपुर को पुरस्कार प्रदान करते हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर व अन्य।
मैच व गौतम गंभीर को देखने के लिए मैदान में उमड़ी भीड़।
अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता-अंतिम दिन फाईनल मैच
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को देखने उमड़ी भीड़
नागौद को 7 रन से हरा कर जबलपुर बनी विजेता
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गम्भीर ने वितरित किया पुरस्कार
सूरज बने मैन ऑफ द मैच
वारासिवनी। अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाईनल मैच में जबलपुर ने नागौद की टीम को 7 रनों से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित प्रमुख अतिथि गौतम गंभीर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की।
जबलपुर ने बनाए 165 रन
मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रेल्वे जबलपुर व नागौद के बीच खेला गया। टास जीतकर जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए।
नागौद 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन ही बना पाई
रनों का पीछा करने उतरी नागौद की टीम शुरुआत से ही लडख़ड़ाने लगी थी और आखिरकार 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। जिससे फाइनल मुकाबला जबलपुर की टीम ने 7 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जबलपुर के गेंदबाज सूरज को दिया गया। जिसने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शानदार प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को बधाई देते हुए आयोजन समिति को भी धन्यवाद दिया। वहीं दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान नपाध्यक्ष सरिता मनोज दान्दरे, पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल, राजेश परियानी, दीपक आड़े, पार्षद सन्दीप मिश्रा, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दान्दरे, पार्षद मोनू लिमजे, अमित येेरपुड़े, पार्षद मदन धार्मिक, पार्षद धर्मेश जोशी, प्रबल जायसवाल सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
युवाओं को आगे लाना हमारा प्रयास-प्रदीप जायसवाल
इस मौके पर खिलाडिय़ों व दर्शकों को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि एक माह पूर्व से ही देवधर प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही थी। यह देवधर प्रतियोगिता का 29 वॉ वर्ष है। समिति द्वारा हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को फाइनल मुकाबले में बुलाया जाता है। इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गम्भीर हमारे बीच उपस्थित हैं। जिन्हें देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक देवधर मैदान पर पहुँचे हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य का युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाना हैं।
क्रिकेट ने जीवन में संघर्ष करना सिखाया-जायसवाल
उन्होंने कहा कि क्रिकेटर गौतम गंभीर का भारत को विश्व कप सहित कई सीरिज जीताने में काफी योगदान रहा है। आज फाइनल मैच जबलपुर और नागौद के बीच खेला गया। जबलपुर पहले देवधर का फाइनल जीत चुकी है नागौद भी काफी अच्छी संतुलित टीम है। मेरे राजनीतिक जीवन में भी कई बार उतार-चढ़ाव आने पर मेरे क्रिकेट के अनुभव ने मुझे बहुत ही लाभ पहुॅचाया है। क्रिकेट ने मुझे संघर्ष करना सिखाया है और इसलिए मैं युवाओं को कहता हूं कि क्रिकेट खेलो, ताकि वह अपने जीवन में भी उतार-चढ़ाव के समय परेशानी का सामना कर सके।
गौतम गम्भीर ने विधायक जायसवाल को जन्मदिन की दी बधाई
देवधर मैदान में हजारों दर्शको के बीच विधायक प्रदीप जायसवाल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गम्भीर की उपस्थिति में केक काटकर श्री जायसवाल का जन्मदिन मनाया। केक काटने के बाद गौतम गम्भीर ने विधायक श्री जायसवाल को केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना करते हुए देवधर समिति की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस मैदान में आया और काफी दर्शकों के सामने मैं पहुँचा। आने वाले समय में अगर मुझे आने की इजाजत मिलेगी, तो मैं अवश्य एक बार और आऊंगा।