जबेरा विधानसभा के जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम इमली डोल से द्वितीय दिवस की यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी लगातार हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना में जानकारी देते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर दूसरी पंचायत पहुंच रहे हैं। इस दौरान विधायक ने कई कार्यों का भूमि पूजन किया और सरकार की नई योजना बहना योजना की जानकारी जन सभाओं के माध्यम से पहुंचा रहे हैं। विधायक ने कहा कि बहना योजना एक ऐसी योजना है जो गरीब परिवार से लेकर मध्यवर्गीय परिवार तक की बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपये भाजपा सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी करेंगे। विधायक ने कहा कि सभी लोग संबल योजना कार्ड प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें, ताकि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त हो सके और विधायक ने कहा कि जल्द ही आप लोगों को हर घर पानी प्राप्त होगा जिससे महिलाओं को पानी भरने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विकास यात्रा के दौरान विधायक के द्वारा एक हेल्प डेस्क की सुविधा जारी की है जिसने नागरिक अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से जमा करेंगे और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का जल्द ही लाभ दिया जाएगा।
 इस दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत इमली डोल नरगुवा झरोली जामुन खेड़ा भीलवाड़ा खमरिया में पहुंचकर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।