अंतर्राज्यीय देवधर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शामिल होकर पुरस्कार वितरण के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे या खेल चुके किसी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के आने की परंपरा का निर्वहन इस साल भी किया जा रहा हैं।
      इस विषय में जानकारी देते हुए खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने वारासिवनी आने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और 12 फरवरी को वारासिवनी के देवधर मैदान में गौतम गंभीर को देखकर पूरा खेल जगत हर्षित होगा। इस बार 12 फरवरी को अंतर्राज्यीय देवधर प्रतियोगिता के फाईनल मैच और उसके बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर वारासिवनी आ रहे हैं। 
      श्री जायसवाल ने बताया कि अंतर्राज्यीय देवधर प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर खेली जाती है। मैच को बाहर के अंपायर सम्पन्न कराते है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर बड़े क्रिकेटर हैं, जिनका क्रिकेट विश्व कप में भी शानदार योगदान रहा है। उनके आने से युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी। श्री जायसवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में युवा वर्ग अधिक हैं, जिन्हे सकारात्मक भाव व विचार देकर खेल से जोडऩे के लिये हम बड़े बड़े क्रिकेटरों को बुलवाकर युवा वर्ग को प्रेरणा देने का कार्य करते है। पिछली बार संदीप पाटिल, हरभजन सिंह, नमन ओझा, विनोद कांबली के समय भी हजारों खेल प्रेमियों का जमावड़ा मैदान व नगर में हो गया था। किंतु हमारे यहॉ के दर्शक व जनता अनुशासित है। इस बार भी दर्शकों की संख्या अधिक होगी, जिसके लिए हमने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया है।