वारासिवनी -एम एस सी रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने मलाजखण्ड ताम्र परियोजना का किया भ्रमण ताम्र परियोजना के संबंध में जानकारियॉ हासिल की
स्थानीय शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा औद्योगिक भ्रमण के तहत एम एस सी के विद्यार्थियों को 11 फरवरी को मलाजखंड ताम्र परियोजना का भ्रमण करवाया गया।
विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने में मददगार होता हैं भ्रमण
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश चौरे ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण वल्र्ड बैंक द्वारा संचालित एमपीएचईक्यूआईपी से सहायता प्राप्त था। यह भ्रमण खास तौर पर एम एस सी के विद्यार्थियों के ज्ञान कौशल को बढ़ाने में मददगार होगा। विद्यार्थी जो बातें अपनी किताबों में पढ़ते हैं, वे उन्हें प्रायोगिक रूप से होते हुए देख रहे हैं। जो उनके प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ायेगा और उनमें इस क्षेत्र के प्रति उत्सुकता पैदा करेगा।
तॉबे के उत्खनन की जानकारी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण
उन्होंने बताया कि मलाजखण्ड की माईंस जहॉ तॉबे का उत्खनन होता हैं, जो रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय हैं। इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों में एकजुट होकर कार्य करने का गुण उत्पन्न होता हैं।
इनका रहा सहयोग
डॉ राकेश चौरे ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस डी तिरपुड़े एवं वल्र्ड बैंक प्रभारी डॉ एस एस गेडाम को धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कार्य संपादित हो पाया। इस भ्रमण में रसायन विभाग के मोहनीश इडपाचे, डॉ इमरान खान, दोमदत्त सिंह एवं श्री दीपेश ने सहयोग प्रदान कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस भ्रमण में एम एस सी रसायन शास्त्र के लगभग 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वारासिवनी केमिकल सोसाइटी के सदस्यों का भी इस भ्रमण कार्य में सहयोग रहा।