साथियों नमस्कार आप सभी भाइयों ने सरपंच संगठन के आह्वान पर पूरी दृढ़ता के साथ संगठन का साथ दिया है और काम बंद किया है आपसे अपना अनुरोध कर रहा हूं कि रोजगार गारंटी का कोई भी मास्टर रोल फरवरी माह तक ना डाला जाए 24 तारीख को भोपाल में आंदोलन के दौरान आगे के निर्णय पर होगी बात 15 तारीख को टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट पर होगा धरना प्रदर्शन साथियों आपसे आग्रह है एक भी मस्टररोल रोज गारंटी का ना डाला जाए जिससे टीकमगढ़ जिला जी रो स्थिति पर आ जाए जिससे सरकार तक पर पहुंचे और सरकार को सोचने को मजबूर करें और हमारी मांगों पर ध्यान देने के लिए मजबूर हूं साथियों एक दूसरे से संपर्क कर इस कार्यक्रम को सफल बनाइए आपका भाई महेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष सरपंच संघ टीकमगढ़