रायसेन -स्वामी विवेकांनद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला कार्यक्रम सम्पन्न
स्वामी विवेकांनद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन मप्र जन अभियान परिषद जिला रायसेन द्वारा स्वामी विवेकांनद शासकीय महाविदयालय रायसेन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकांदन जी एवं मॉ भारती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
दीप प्रज्वलन उपरांत स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी एवं विचारधारा का वाचन श्री ओमप्रकाश पाठक विभाग कुटुम्ब प्रबोधन, द्वारा विस्तृत रूप से किया एवं युवा पीढी के लिए विशेष लक्ष्य बनाकर देशहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्वामी विवेकांनद जी के उन जीवन क्षणों पर प्रकाश डाला जब उन्होंने विदेशों में भारत का परचम फहराया जिनकी एक-एक वाचन पर सीख लेकर समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री मनोज कुश्वाहा जनभागीदारी अध्यक्ष स्वामी विवेकांनद शासकीय महाविदयालय रायसेन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर स्वामी जी के अलौकिक विचार और उनके आदर्शों से ही हमें शीख लेना चाहिए एवं जिनका उन्होने स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशें में भी उन्हें स्थापित किया। उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते है।
युवाओं के लिये प्रेरणा का एक श्रेष्ठ स्त्रोत साबित हो, इसी क्रम में अतिथि उदबोधन में महाविदयालय के प्रोसेफसर श्री मीणा जी द्वारा भारत का भविष्य युवा है। युवाओं को स्वयं अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तथा आप स्वयं दायित्व को संभालने का कार्य करें। इसी क्रम में श्री कल्याणसिंह राजपूत जिला समन्वयक द्वारा विवेकांनद जी की जंयती पर स्वामी जी के विचारों एवं आदर्श को जीवन में उतारकर समाजहित तथा देश निर्माण में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में जिले की समस्त नवांकुर संस्थाओं से संस्थात प्रमुख, जिले के समस्त मेंटर्स, ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समिति तथा सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। अंत में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया वंदेमातरम गीत गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।