विकास यात्रा में समझाया प्रतिशत निकालने का पारम्परिक सूत्र
-----
विधानसभा कसरावद की विकास यात्रा में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा सिनगुन और रसवा में शामिल हुए। सिनगुन मंदिर परिसर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में नागरिकों को मप्र शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा उन्होंने मंच से कहा कि इस विकास यात्राओं के साथ पूरे जिले में सिकलसेल एनीमिया की जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग का दल चल रहा है। सभी आवश्यक रूप से जांच भी करवाये। साथ ही बच्चों को विटामिन की खुराक पी पिलाई जा रही है। इसके अलावा जिले में स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के जाति प्रामाण पत्र बनाने का अभियान प्रारम्भ हुआ है। यात्रा के दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने मंच से शिवानी और संजय वास्कले को 1 दिन में बने जाति प्रमाण पत्र भी प्रदाय किये। रसवा में कलेक्टर श्री वर्मा ने शिविर में मौजूद बालिका अक्षरा से क्रय और विक्रय मूल्य से लाभ और हानि निकालने का गणित समझाया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा बालिका से कहा कि जब क्रय मूल्य से विक्रय मूल्य ज्यादा है तो लाभ होगा और जब विक्रय क्रय मूल्य से कम है तो हानि होंगी। इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रतिशत निकालने के तरीके सिखाये। बालिका अक्षरा के जवाब से प्रसन्न होकर कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने शर्ट के जेब से पेन निकालकर बालिका को भेंट किया। यहां कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बंटी तंवर और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

जल शुद्ध करने के लिए बांटे फील्ड टेस्ट कीट

सिनगुन हितग्राही सम्मेलन के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा, पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल, जितेंद्र तोमर, एसडीएम श्री अग्रिम कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल जीवन मिशन के जल की शुद्धता परखने का फील्ड टेस्ट कीट बांटे।