अवैध रेत पर भी अवैध रॉयल्टी की वसूली-
दिनांक 18/01/023 निसरपुर
प्रतिनिधि-दीपक वाल्गे निसरपुर=निसरपुर ब्लॉक में नर्मदा नदी की दोनो सहायक नदी उरी और बाघनी नदी पर दूसरे दिन बुधवार को भी राजस्व अमले ने अवैध रेत खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर पकड़े वही पुलिस विभाग ने दो व्यक्तियों को अवैध रेत खनन पर रॉयल्टी वसूलने को लेकर कानूनी कारवाई की वही दोनो विभाग ने कहा कि अवैध रेत खनन को लेकर आगे भी कारवाई जारी रहेगी ।
बुधवार को सुबह सुबह प्रशासन अमले के नायब तहसीलदार कुणाल अवस्या राजस्व निरीक्षक चिराग परमार, पटवारी सुरेश मौर्य, दीपक तिवारी और प्रकाश काग टीम के द्वारा ग्राम खराजना में बाघनी नदी पर अवेध रेत खनन करते हुए चार ट्रेक्टर ट्राली को मौके पर से पकड़ा इसमें से दो ट्रेक्टर स्थानीय और दो गंधवानी तहसील के थे । राजस्व विभाग की टीम इस बार अवेध रेत खनन पर कारवाई करने के लिए चार पहिया वाहन के बजाय मोटर सायकल से पहुंची और ठंड के मौसम होने के कारण गर्म कपड़े पहने होने के कारण रेत माफिया राजस्व विभाग की टीम को नही पहचान पाई और सुबह सुबह यह कारवाई की गई इसके बाद रेत खनन में पकड़े गए चारों ट्रैक्टर को निसरपुर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया।
अवैध रेत पर भी अवैध रॉयल्टी की वसूली- निसरपुर चौकी प्रभारी डीके तड़ेवाल ने बताया कि मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर के चालको से पूछताछ की तो पता चला कि उनसे नदी में से रेत खनन करने पर रॉयल्टी के नाम से राशि वसूली जाती है। उनके द्वारा जिन लोगो के द्वारा राशि वसूली जाती है नाम बताने पर मंगलवार देर शाम को पुलिस विभाग की टीम नेआत्माराम पिता सुपडिया जाती धनगर ग्राम कोलगाव मोहन पिता मांगीलाल खेड़े ग्राम कोलगाव को अवैध राशि मामले को लेकर गिरफ्तार किया है और उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है गौरतलब है कि नर्मदा नदी की इन दोनों सहायक नदियों में नदी के अलग अलग हिस्सों में से रेत निकालने को लेकर राशि वसूल की जाती है अगर इस मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाती है तो और भी कई रसूखदार रेत माफिया के नाम सामने आ सकते हैं ।
कारवाई जारी रहेगी - पत्रकारों से चर्चा में नायब तहसीलदार कुणाल अवस्या ने बताया कि दो दिनों में नर्मदा की दोनों सहायक नदियों पर अवैध रेत खनन करते हुए नो ट्रैक्टर ट्राली जप्त किए गए हैं आगे भी रेत खनन को लेकर राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती रहेगी ।