धार
प्रतिनिधि-दीपक वाल्गे दिनांक 20/01/023 निसरपुर===निमाड़ क्षेत्र और धार जिले के कुक्षी तहसील के ग्राम निसरपुर की गौरव कु.वंशिका ने औरंगाबाद मै पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 52.5 किलो वजन उठाते हुए 63 किलोग्राम महिला जूनियर वर्ग में अन्य राज्यो से चयनित खिलाड़ियों को कांटे की टक्कर देते हुए प्रथम बार पावरलिफ्टिंग जैसे खेलो के बेंचप्रेस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर
 इतिहास रचने वाली जिले की प्रथम खिलाड़ी का सौभाग्य भी प्राप्त किया
जहा कुमारी वंशिका गांव की बेटी का निसरपुर आगमन पर ग्रामीण जनों द्वारा टोल मार्ग निसरपुर बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप तिराहे पर एकत्रित होकर कुमारी वंशिका का पुष्प माला हार पहनाकर स्वागत कर ढोल धमाके के साथ सम्मान किया गया। और वही से ढोल वादक के साथ घर तक पैदल पहुंच कर अपने परिजनों दादाजी भूरालाल पाटीदार, बड़े पापा प्रकाश भूरिया , पापा  प्रदीप पाटीदार मम्मी संगीता का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर  बड़ी ग्रामीण जन एवम पत्रकार उपस्थित रहे।